मथुरा में हिंसा, एसपी-एसएचओ समेत 21 की मौत | SP among 21 killed in Mathura clash

  • 5 years ago
उत्तर प्रदेश के मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा में पुलिस अधीक्षक (नगर) और एक थानाध्यक्ष समेत 21 लोगों की मृत्यु हुई है। आगरा मंडल के आयुक्त प्रदीप भटनागर ने बताया कि जवाहरबाग को कब्जाधारियों से मुक्त करा लिया गया है। इस घटना में
पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी और फरह थाने के थानाध्यक्ष संतोष यादव उपद्रवियों की गोली लगने से शहीद हो गए। इस घटना में 19 कब्जाधारियों की भी मृत्यु हुई है। प्रशासन का दावा है कि जवाहरबाग में जो कब्जाधारी थे उनमें कुछ नक्सली भी थे। उन्होंने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि तलाशी के दौरान जवाहरबाग से बडी संख्या में हथियार और कुछ विस्फोटक भी बरामद हुआ है। इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Recommended