वाड्रा की लंदन में बेनामी संपत्ति पर मचा बवाल | Controversy on Vadra's unnamed house in London

  • 5 years ago
प्रियंका गांधी के पति और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर से सु‍र्खियों में हैं। वित्तमंत्रालय उस जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है जिसके मुताबिक 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज ने लंदन में रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी घर खरीद कर दिया था। इस जांच में उन ई-मेलों का हवाला भी है, जिसे कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने भेजा था।

इस मामले में डिफेंस सौदेबाज संजय भंडारी से पूछताछ हो रही है। चैनलों की रिपोर्टों के अनुसार कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने कई ई-मेल भेजे हैं जिसमें लेन-देन और लंदन के घर के रेनोवेशन से जुड़ी बातें हैं। 12 एल्लर्टन हाउस, ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित इस घर को 19 लाख पाउंड यानी करीब 19 करोड़ रुपए में खरीदा गया। ऐसा आरोप है, यह सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ और जून 2010 में इसे बेच दिया गया। भाजपा सांसद किरीट सोमैया में कहा कि मैं ईडी, आयकर विभाग से आग्रह करूंगा कि वह कथित संपत्ति और पूरे में मामले में वित्तीय अनियमित्ता या अपारदर्शिता की जांच करें।