जेएनयू कांड में उमर खालिद कैंपस में लौटा

  • 5 years ago
नई दिल्ली की जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) कांड में देशद्रोह के नारे लगाने वाला फरार छात्र उमर खालिद रविवार को कैंपस में लौट आया। पुलिस को देशद्रोह के आरोप में खालिद और उसके 4 अन्य साथियों अनिर्बान भट्‍टाचार्य, रामा नागा, आशुतोष कुमार और अनंत प्रकाश की तलाश है, जो कैंपस के भीतर मौजूद हैं।

Recommended