रेल बजट में नहीं बढ़ा यात्रा किराया, माल भाड़ा Rail Budget: No Changes In Passenger Fares
  • 5 years ago
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को अपने दूसरे रेल बजट में सुधारों का दूसरा चरण प्रस्तुत किया और किराया तथा माल भाड़ा बढ़ाए बगैर यात्रियों के लिए कई नई सुविधाओं की घोषणा की। वर्ष 2016-17 के लिए लोकसभा में पेश इस बजट में गरीब आम यात्रियों से लेकर उच्च श्रेणी के यात्रियों तथा दिव्यांगों तथा शिशुओं का ध्यान रखा गया है। गरीबों तथा मध्यम वर्ग के लिए नई रेल सेवाएं शुरु करने, सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने, साफ सफाई और खानपान की व्यवस्था सुधारने, धार्मिक स्थलों को सर्किट ट्रेन सेवा से जोड़ने, रेलवे के लिए एफएम रेडियो स्टेशन चलाने के प्रस्तावों से रेलबजट को यात्री मित्र बजट का रूप दिया गया है।
Recommended