खुल गया शाहरुख खान की 'फैन' का राज

  • 5 years ago
शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'फैन' 15 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है। सभी जानते हैं कि किंग खान इसमें डबल रोल में हैं। एक सुपरस्टार का और दूसरा उनके जैसे दिखने वाले फैन का रोल है। फिल्म के बारे में अब एक और राज खुल गया है। यह फैन और उसके हीरो के बीच की कहानी तो है ही, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी है। यह फिल्म सुपरस्टार और उसके सबसे बड़े फैन के बीच की दुश्मनी की भी कहानी है।
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के साथ वाणी कपूर, इलियाना डीक्रूज और श्रेया पिलगांवकर हैं।