इस 'खान' को लांच करेंगे करण जौहर

  • 5 years ago
सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्म बना चुके करण जौहर ने एक 'खान' को लांच करने की ख्वाहिश की है। वे इस खान के चार्म से बेहद प्रभावित हैं और उसमें एक सुपरस्टार बनने की असीम संभावनाएं देखते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि शाहरुख खान और करण के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इस दौरान करण को शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान को जानने का भी मौका मिला है। वे आर्यन से बहुत प्रभावित हैं और चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री‍ में आर्यन को वे लांच करें। वैसे ये सब शाहरुख की इच्छा ‍पर निर्भर है। वे जिसे चाहेंगे वही आर्यन को फिल्मों में लांच करेगा क्यों‍कि आर्यन को लांच करने की इच्छा रखने वाले बॉलीवुड में कम नहीं हैं।

Recommended