आमिर को पत्नी ने दी देश छोड़ने की सलाह | Aamir's wife Kiran wants to leave India

  • 5 years ago
देश में असहिष्णुता पर आमिर खान के बयान पर बवाल मच गया। आमिर ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि वह मानते हैं कि पिछले छह-आठ माहों में असुरक्षा का भाव बढ़ा है। जब वह किरण से बात करते हैं तो वह कहती हैं कि हमें भारत से बहार चले जाना चाहिए। अनुपम खेर ने आमिर से सवाल किया कि क्या तुमने किरण से पूछा कि कौन से देश जाना पसंद करोगी? क्या उसे बताया कि इस देश ने ही तुम्हे आमिर बनाया है? इससे भी खराब माहौल में रह चुके है तब तो देश छोड़ने की नहीं सोची।

Recommended