फोटो ऑप बताए जाने पर भड़क गए राहुल गांधी : What Do You Mean Photo-Op: Rahul Gandhi

  • 5 years ago
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वल्लभगढ़ हरियाणा के सुनपेड गांव में पीड़ित दलित परिवार से उनकी मुलाकात को ‘फोटो ऑप’ बताए जाने से भड़क उठे और उन्होंने इसे गरीबों लोगों का अपमान बताया। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे गांधी उस समय आगबबूला हो उठे जब उन्हें बताया गया कि भाजपा उनकी इस मुलाकात को फोटो ऑप करार दे रही है।

Recommended