इंदौर में अविका गौर, भव्य शोरूम के उद्घाटन के लिए पहूंची

  • 5 years ago
इंदौर, शहर में कलात्मक परिधानों के शो रूम 'आमेर' का उद्घाटन अभिनेत्री अविका गौर के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर अविका ने मीडिया से भी खुलकर बातचीत की। अविका ने बताया कि मैं इंदौर कई बार आई हूं, यह पहली बार है जब इतने खूबसूरत और आकर्षक परिधानों की श्रृंखला के बीच हूं।