गाना गाते हुए अचानक ही स्टेज पर गिर गए रि. हेड कॉन्स्टेबल

  • 5 years ago
Watch video: Re. Head constable die during singing song in junagadh


जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख सन्न हो सकते हैं। यहां एक रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल कविता सुना रहे थे, कुछ ही मिनट में उन्हें हार्ट अटैक आ गया। वह अचानक ही नीचे गिर गए। यह देख वहां मौजूदा श्रोताओं में हड़कंप मच गया। लोगों ने उन्हें पास जाकर देखा पाया कि उनकी मृत्यु हो गई थी। यह हृदय विदारक दृश्य देख लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। मौत की सूचना मिलते ही अमृतनगर में रहने वाले उनके परिजनों में मातम पसर गया। मृतक की पहचान रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतिभाई परमार के रूप में हुई है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार्यक्रम के दौरान गाना गाते हुए रिटायर हेड कॉन्स्टेबल की अचानक मौत हो जाती है।