Harami Nala जहां से कीचड़ में छिप कर घुस सकते हैं Pakistan Commando, Full Details | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Know Where Is Harami Nala in India Where Pakistan Trained Commandos Are Trying To Enter. Central intelligence agencies have been reported to attempt to near the Gulf of Kutch by Pakistan-trained 'commandos' capable of attacking underwater. After which a high alert was declared on the Gujarat coast. The Navy has issued an alert regarding the safety of all ports of Gujarat. Coast Guard security forces have been instructed to be vigilant.

पानी के अंदर हमला करने में सक्षम पाकिस्‍तान के प्रशिक्षित 'कमांडो' के कच्‍छ की खाड़ी के पास घुसने या घुसने का प्रयास करने की केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सूचना मिली है । जिसके बाद गुजरात तट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। नौसेना ने गुजरात के सभी बंदरगाहों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. तटरक्षक सुरक्षाबलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. नौसेना को अंदेशा है क‍ि कच्छ के रण में सरक्रीक के हरामी नाले से पाक‍िस्तानी कमांडों अंदर आ सकते हैं.

#HaramiNala #HaramiNalaPakistan #HaramiNalaGujarat