Imran Khan ने भारत को फिर दी जंग की धमकी, बोले मोदी से बातचीत की संभावना खत्म | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Pakistan Prime Minister Imran Khan has said he is no longer interested in dialogue with India. In an interview to The New York Times, a day after he had a telephonic conversation with US President Donald Trump, Pakistan Prime Minister Imran Khan complained about what he described as "repeated rebuffs from Prime Minister Narendra Modi at his appeals for communication" -- both before and after the Indian government's move to abrogate provisions of Article 370 for Jammu and Kashmir.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अनुसार नरेंद्र मोदी से उनकी बातचीत की संभावना अब करीब-करीब समाप्त हो गई है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इमरान ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए। इमरान ने कहा बार-बार बातचीत के लिए अनुरोध किया लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नजरअंदाज कर दिया.उन्होंने कहा- दोनों देश परमाणु हथियारों से लैस हैं, और इनके बीच जंग का खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इमरान और उनके मंत्रियों के साथ वहां की फौज भी जंग की जुबान बोल रही है।

#ImranKhan #Pakistan #Article370 #PMModi
Recommended