Pakistani cricketer Hasan Ali and Indian girl Shamiya Arjoo gets married in Dubai | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
A matter related to India and Pakistan is currently trending in the cricket world. The marriage between Pakistani cricketer Hasan Ali and Indian girl Shamiya Arjoo has been among headlines. Shamiya of Noonh district and Pakistani cricket Hasan Ali got married in Dubai on Tuesday. This marriage between the people of the two countries remains a subject of discussion amid Indo-Pak tension. Shamiya is from from Chanderi, a village in Noonh district of Haryana. Shamiya is a flight engineer at Air Emirates. Shamiya and Hassan Ali got married at the Atlantis Palm Jumeira Park Hotel in Dubai. Hasan Ali has become the fourth Pakistani cricketer to have married an Indian girl. Prior to him, former Pakistan opening batsmen Zaheer Abbas, Mohsin Khan and Shoaib Malik have also married Indian girls.


भारत और पाकिस्तान से जुड़ा हुआ एक मामला इस समय क्रिकेट जगत में छाया हुआ है। यह मामला है पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली और भारतीय लड़की शामिया आरजू के बीच निकाह का। इन दोनों के बीच शादी पक्की होने की खबरों से लेकर अब तक ये जोड़ा चर्चाओं में बना हुआ है। आपको बता दें कि नूंह जिले की शामिया और पाकिस्तानी क्रिकेट हसन अली की शादी मंगलवार को दुबई में हो गई है। दोनों देशों के लोगों के बीच का यह निकाह भारत-पाक के तनाव के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शामिया हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी की रहने वाली हैं। उनके पिता पूर्व पंचायत अधिकारी लियाकत अली हैं। जबकि शामिया खुद एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं। शामिया और हसन अली का निकाह दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में हुआ है। इसके साथ ही हसन अली ऐसे चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन चुके हैं, जिसने भारतीय लड़की से शादी की है। इनसे पहले पाक के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक भी भारतीय लड़कियों से शादी कर चुके हैं।

#HasanAli #ShamiyaArjoo #IndiaPakistan
Recommended