मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 अगस्त को देेंगे कुरुक्षेत्रवासियों को ऐतिहासिक सौगात

  • 5 years ago
कुरुक्षेत्र में रेलवे ऐलिवैटिड ट्रैक निर्माण कार्य के दौरान बाधित नहीं होगा कुरुक्षेत्र कैथल रेलमार्ग, मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 अगस्त को देेंगे कुरुक्षेत्रवासियों को ऐतिहासिक सौगात, सॉयल टेस्टिंग और डिजाईनिंग के कार्य का 23 अगस्त को करेंगे शिलान्यास, 3 माह में सॉयल टेस्टिंग और डिजाईनिंग का कार्य होगा पूरा, प्रोजैक्ट पर खर्च होगा 224.58 करोड, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त डा. एसएस फुलिया व एचआरआईडीसी के अधिकारियों ने किया छोटे रेलवे स्टेशन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कुरुक्षेत्र के थानेसर हल्का विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के पुराने छोटे रेलवे स्टेशन को भी नया लुक दिया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन को मैट्रो रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा और इस पर आने-जाने के लिए एक्सीलेटर भी लगाएं जाएंगे। यह कार्य रेलवे ऐलिवैटिड ट्रैक प्रोजेक्ट के दौरान ही पूरा किया जाएगा। अहम पहलु यह है कि रेलवे ऐलिवैटिड ट्रैक निर्माण कार्य के दौरान कुरुक्षेत्र,कैथल रेलमार्ग बाधित नहीं होगा, क्योंकि पुरानी रेल लाईन से 10 से 20 फुट दूरी पर ही नया रेलवे ऐलिवैटिड ट्रैक बनाया जाएगा और इस परियोजना का शुभांरभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 अगस्त को करेंगे।
विधायक सुभाष सुधा शनिवार को कुरुक्षेत्र के पुराने छोटे रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त डा. एसएस फुलिया, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एचआरआईडीसी के प्रोजैक्ट निदेशक रवि गुप्ता, प्रोजैक्ट डीजीएम अमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने छोटे रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के लिए निरीक्षण किया। विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इन्फ्रास्टै्रक्चर डिवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एचआरआईडीसी) द्वारा कुरुक्ष्ेात्र में रेलवे एलिवैटिड ट्रैक परियोजना को शुरू करने का पहला प्रोजेक्ट होगा। इस रेलवे ऐलिवैटिड ट्रैक परियोजना को शुरू करने और अमलीजामा पहनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस रूप रेखा के अनुसार सायॅल टेस्टिंग और डिजाईनिंग कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी गुरूग्राम की सिविल बाबा कम्पनी को सौंपी गई है। इस कम्पनी को यह हिदायत भी जारी कर दी गई है कि सॉयल टेस्टिंग और डिजाईनिंग के कार्य को आगामी 3 माह में पूरा करना होगा। इस दौरान प्रोजैक्ट के मुख्य निर्माण का टैंडर भी जारी कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए हरियाणा रेलवे इन्फ्रास्टै्रक्चर डिवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एचआरआईडीसी) ने 76 लाख 30 हजार रुपए की राशि भी तय की गई है।

Recommended