Haryana के CM मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान 15 अगस्त के बाद से खुलेंगे स्कूल | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has issued guidelines related to the opening of schools in the state. The Chief Minister has instructed the state schools to open the schools after 15 August 2020 in a phased manner. Under this, the primary classes in schools will be postponed till 31 August and any decision will be taken only after the assessment of the situation in September. Please tell that the Haryana government had earlier said to open the school from July 1.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के स्कूलों को खोले जाने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के स्कूलों को 15 अगस्त 2020 के बाद स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत, स्कूलों में प्राइमरी कक्षाएं 31 अगस्त तक स्थगित रहेंगी और सितंबर में स्थिति के मूल्यांकन के बाद ही कोई भी निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से पहले एक जुलाई से स्कूल खोलने की बात कही गई थी

#Haryana #HaryanaGoverment #SchoolOpen15August
Recommended