Jonathan Trott: Story of rise and fall of England cricketer, know full details | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Every player in cricket wants that he gets included among the best cricketers of the world. But you would be surprised to know that a cricketer who was awarded by ICC as best cricketer of the year soon left international cricket. Jonathan Trott made his international debut in T20 match against West Indies in year 2007. Trott was born in South Africa but played for England as his grandparents were from England. Trott even played for South Africa in T20 World cup. He made his test debut against Australia in Ashes 2009.


क्रिकेट में हर खिलाड़ी चाहता है की वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हो पाए। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आईसीसी द्वारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का ख़िताब जीतने के बाद भी एक खिलाड़ी ने अचानक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया था। आज हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिनका नाम है जोनाथन ट्रॉट । ट्रॉट वैसे तो दक्षिण अफ्रीका में जन्मे थे, लेकिन चूँकि उनके दादा-दादी इंग्लैंड के थे, इसलिए ट्रॉट को इंग्लैंड से खेलने का मौका मिल गया। यहाँ तक की ट्रॉट ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था। ट्रॉट ने साल 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 से अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। हालांकि वो इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

#JonathanTrott #Englandcricketer #Ashes

Recommended