Sushma Swaraj किस गलती पर मांगी थी देश से माफी ? | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Former foreign minister and senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader Sushma Swaraj died at the age of 67 on Tuesday.Sushma Swaraj was admitted to All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi on Tuesday after suffering a heart attack.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश गम में डूबा है.....नेता विपक्ष का हो या पक्ष का , आम जन से लेकर खास लोगों के चहरे गमगीन है.... बीजेपी की 'शिल्पकार' थीं सुषमा स्वराज. बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "हमारी वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य शोकाकुल और स्तब्ध है. आज बीजेपी के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए. सुषमा जी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए आज 12 बजे भाजपा मुख्यालय पर लाया जाएगा.

#SushmaSwaraj #PMModi #SushmaSwarajDemise #SushmaSwarajbody