Sushma Swaraj: Former External Affairs Minister Sushma Swaraj passes away | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Former External Affairs Minister Sushma Swaraj passed away in Delhi following a cardiac arrest. She was admitted to AIIMS earlier today. She was the first woman external affairs minister of India.The 67-year-old leader, who had served her fourth term in Lok Sabha had long been her party’s most prominent woman face. She was the youngest cabinet minister at 25 when she joined the Haryana government in 1977 and the first woman chief minister of Delhi.

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था। वर्ष 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था। बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थी। उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था।सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था। उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी।

#SushmaSwaraj #RIPSushmaSwaraj #FormerExternalAffairsMinister
Recommended