कोट बांध में डूबे झुंझुनूं-चूरू के दो युवक, सीकर में जॉब करने वाले दोस्त आए थे पिकनिक मनाने

  • 5 years ago
rajasthan/two-friends-drowned-in-kot-bandh-shakambhari-udaipurwati-jhunjhunu

उदयपुरवाटी। राजस्थान के झुंझुनूं-सीकर की सीमा पर शांकभारी की पहाड़ियों के बीच स्थित कोट बांध में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों सीकर में ऑनलाइन पार्सल का काम करते थे। मृतक अमित सोनी झुंझुनूं और संजय नायक चूरू का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार सोमवार को कुछ दोस्त कोट बांध घूमने गए थे। इस दौरान अमित और संजय पानी में नहाने के लिए उतर गए और वे डूबने लगे। पहले तो उनके दोस्तों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया। फिर विकास नेहरा सीकर, विकास इन्द्रपुरा, विकास दादिया, पंकज सीकर आदि दोस्त वहां से भाग गए। कुछ देर बाद कोट बांध के स्थानीय लोगों को सूचना लगी तो वे मौके पर पहुंचे और कोट बांध में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी। गोताखोरों, पुलिस व स्थानीय लोगों ने कई घंटों की तलाश के बाद युवकों के शव बाहर निकाले और उदयपुरवाटी के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए।

Recommended