ढूटी बांध में डूबे युवक का मिला शव

  • last year
बालाघाट. पिकनिक मनाने के लिए ढूटी बांध गए युवक का शव दूसरे दिन मिला है। जिले के बहेला थाना क्षेत्र के ग्राम परसोड़ी निवासी 8 युवक 26 जनवरी को पिकनिक मनाने ढूटी बांध गए थे। जहां एक युवक पानी में डूब गया था। जिसका शव शुक्रवार को मिला है।

Recommended