इतिहास में पहली बार, HC के मौजूदा जज के खिलाफ दर्ज होगा मामला । वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
In an unprecedented decision, Chief Justice of India Ranjan Gogoi on Tuesday gave permission to the CBI to register a case against sitting Allahabad high courtjudge Justice SN Shukla under the Prevention of Corruption Act for alleged favours to a private medical college for MBBS admissions.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज एसएन शुक्ला के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक क़ानून के तहत एफ़आइआर दर्ज करने के लिए सीबीआई को मंज़ूरी दे दी है. पिछले महीने इलाहाबाद हाई के जज एसएन शुक्ला को बर्खास्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पीएम को दोबारा लेटर भेजा था. इससे पहले पिछले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने जनवरी 2018 में और अब मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने पीएम से आग्रह कर जस्टिस शुक्ला को पद से हटाने के लिए जस्टिस शुक्ला के ख़िलाफ़ संसद में मोशन लाने की मांग की थी.

Recommended