Bihar Flood से बद्दतर हुए हालात, अब तक 80 lakh लोग हुए affect । वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Several villages flooded after heavy rainfall in Bihar. Bihar floods in 12 districts of Bihar have affected the population of more than 80 lakhs 85 thousand. A total of 26 teams of NDRF and SDRF have been deployed for relief and rescue work in flood affected areas and 125 motorboats are being used, according to the India Meteorological Department, in the catchment areas of all the rivers of Bihar, till Wednesday morning normal rainfall Is likely to be made.

बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 80 लाख 85 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमें तैनात की गई हैं तथा 125 मोटरबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है , भारत मौसम विभाग के अनुसार बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बुधवार की सुबह तक साधारण बारिश की संभावना जतायी गयी है।

#BiharFlood #Flood #Bihar