OMG… यहां सड़कों पर चलने लगी नाव, गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए चलाने पड़े चप्पू

  • 5 years ago
सीमान्त खटीमा में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से पकड़िया वार्ड नम्बर 4 में बाढ़ के जैसे हालात हो गए हैं. क्षेत्र में पानी इस कदर भर गया है कि वहां गाड़ियां नहीं नाव चल रही हैं. वीडियो में देखिए कैसे गर्भवती महिला को ले जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा. आप सुन सकते हैं कि परेशान लोग कैसे अधिकारियों और नेताओं को कोस रहे हैं जो चुनाव के समय वादे तो करते हैं लेकिन मतदान होने के बाद सब भूल जाते हैं. तो ज़रूरत यह है कि बारिश को कोसने के बजाय उन लोगों से जवाब मांगा जाए जिनकी ज़िम्मेदारी है कि ऐसा न हो क्योंकि मॉनसून तो मौसम ही बारिश होने का है और इसका समय तय है.

Recommended