Maharashtra: 18 KM नाव चलाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं की मदद करती हैं ये महिला । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Since April, Relu Vasave, an Anganwadi worker, started visiting newborn tribal babies and expecting mothers from the hamlets of Aligat and Dadar so that they do not miss out on their proper medical care and nutrition.

महाराष्ट्र में 27 साल की आंगनबाड़ी सेविका रेलु रमेश वसावे ने मिसाल पेश की है। लॉकडाउन के दौरान कोई भी प्रभावित न हो, इसके लिए वो खुद नाव लेकर ग्रामीण इलाकों के लिए निकल जाती थीं। कोई भी पोषक आहार से वंचित न रहे, इसके लिए वो खुद नाव लेकर उनके पास चली जाती थीं। कभी-कभी तो उन्हें इस काम में 18 घंटे तक लग जाते थे। काम जरूर मुश्किल है लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी से भी पीछे कभी नहीं हटी और आगे आकर कोरोना काल में लोगों की मदद की।

#India #Maharashtra #Tribal #COVID19 #AnganwadiWorkers

Recommended