VIDEO: हिमाचल मे मॉनसून की पहली बारिश लाई आफत, NH-7 बंद, JCB बही

  • 5 years ago
हिमाचल में मॉनसून की पहली बारिश आफत लाई है. गुरुवार को सूबे के कई जिलों में झमझाम बारिश हुई है. लेकिन सिरमौर जिले में भारी बारिश से पांवटा साहिब-नाहन हाईवे-7 पर बोहलियों के समीप भूस्खलन हुआ है. इस कारण यहां हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए हैं. जानकारी के अनुसार, जेसीबी मशीन तेज बहाव की चपेट में आ गई है. भारी भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे-07 कालाअम्ब-पोंटा साहिब सुबह से बंद है. एनएच प्रबन्धन मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है. हिमाचल में 4 से 7 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से 6 और 7 जुलाई को अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर मध्यपर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलेगा.

Recommended