बिहार में मॉनसून की दस्तक से कहीं राहत तो कहीं आफ़त, सरकारी व्यवस्था की भी खुली पोल, जानिए

  • 2 years ago
नालंदा, 20 जून 2022। बिहार में मानसून की दस्तक के बाद किसानों को राहत मिली तो वहीं आंधी लोगों के लिए आफ़त बन गई, कई लोगों की वज्रपात से मौत भी हो गई। एक तरफ़ मूसलाधार बारिश से लोगों को राहत मिली तो दूसरी तरफ़ सरकारी व्यवस्था की पोल भी खुल गई। नालंदा जिले के हिलसा, नूरसराय प्रखंड, बिहार शरीफ़ के कई इलाके में मानसून की पहली बारिश ने नगर परिषद के दावों की पोल खोल कर रख दी है। मूसलाधार बारिश के बाद सड़को पर घुठने भर पानी जमा हो गया जिसमें गाड़ी रेंगती हुई नजर आई। दर्जनों दुकानों में बारिश का पानी भी घुस गया।

Recommended