India vs Pakistan: Virat Kohli thought he was finished after 2009 Champions Trophy | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
India captain Virat Kohli is the best batsman in the world right now across formats and has held that tag for a couple of years now. But there was a time when he the great Virat Kohli felt like his career was over after he flopped in a high-pressure match against Pakistan 10 years ago.India and Pakistan encounters make or break careers of cricketers and Kohli thought his days of playing for the national team were over when he scored just 16 runs in India's 54-run loss in the group match at Centurion.

महामुकाबलें से पहले आज शनिवार, 15 जून को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और मैच से जुड़े सभी सवालों पर अपनी राय भी प्रकट की, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच को याद किया. साल 2009 में भारत और पाकिस्तान की टीम का सामना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ था और इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 54 रन से हराया था. इस मैच को याद करते हुए विराट कोहली ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया यह उनके करियर का काफी मुश्किल मुकाबला रहा।

#WorldCup #IndiavsPakistan #ViratKohli #2009ChampionsTrophy

Recommended