विनाशकारी तूफान के बाद गुस्से की लहर में टूट गया पाकिस्तान, बना था बांग्लादेश

  • 5 years ago
दिसंबर 1970 में आये भोला तूफान ने बांग्लादेश में भयंकर तबाही लाई थी. पांच लाख से ज्यादा लोग इसमें मारे गए थे. तूफान के बाद पाकिस्तान का रवैया इतना लचर था कि पूर्वी पाकिस्तान में गुस्से की लहर चलने लगी. असंतोष और टकराव इस कदर बढ़ा कि पाकिस्तान के टुकड़े हो गए. और भारत की मदद से नये देश का जन्म हुआ

Recommended