गर्मी में पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी, किन्नौर जिला शीतलहर की चपेट में

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की पहाड़ियों पर जून में भी बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ियों पर बर्फबारी से किन्नौर जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है. बारिश व बर्फबारी होने से जिले के किसान- बागवान खुश हैं. यह बारिश जिले में पैदा होने वाली मुख्य नकदी फसल सेब, काला जीरा, खुमानी, बादाम के लिए यह अमृत के समान है. जिले भर में हो रही बारिश से जहां किसान- बागवान खुश हैं वही जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के किसान- बागवान मायूस हैं क्योंकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस समय मटर, औगला, आलू तथा फाफरा की बीजाई होनी है पर बारिश व बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों के किसान- बागवान फसल की बीजाई नहीं कर पा रहे हैं. इन दिनों जिले में जौ की कटाई भी जोरों पर चल रही है लेकिन बारिश के कारण कटाई का काम भी प्रभावित हुआ है.

Recommended