किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश जारी

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की पहाड़ियों व ऊंचाई वाले गांव में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. बर्फबारी व बारिश होने से जिले के राक्छम, नेसंग, लिप्पा असांग सहित दो दर्जन गांव के लिए सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से यातायत पूरी तरह से ठप हो चुकी है. बर्फबारी व बारिश होने से किसान बागवान खुश हैं, लेकिन इसके साथ ही सेब को नुकसान पहुंचाने का डर सताने लगा है. जिले के बागवान कुलवंत नेगी ने कहा कि बारिश व बर्फबारी से किसान बागवान खुश हैं, परंतु अब डर भी सताने लगी हैं.