क्या 17 जून को सलमान खान के खिलाफ दर्ज होगा एक और केस ? जानें क्या है मामला

  • 5 years ago
हिरण शिकार मामले से जुड़े हथियार का लाइसेंस गुम हो जाने को लेकर सलमान खान की ओर से दिए गए झूठे शपथ-पत्र के मामले पर मंगलवार को सीजेएम (ग्रामीण) की कोर्ट में सुनवाई हुई. वर्ष 1998 के इस मामले में सुनवाई के दौरान सलमान खान के अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि सलमान खान का किसी भी तरह का यह मंतव्य नहीं था कि वह झूठा शपथ-पत्र पेश करें. ऐसे में उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करना न्यायोचित नहीं है. 20 साल पहले जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के लिए आई फिल्मी दुनिया के सितारों ने चिंकारा का शिकार किया था.

Recommended