Imran Khan Disqualified: Toshakhana केस में इमरान खान पर बैन, क्या है मामला ? | वनइंडिया हिंदी *News
  • last year
पाकिस्तान (PAK) (Pakistan) के पूर्व वज़ीर-ए-आज़न जनाब इमरान खान (Imran Khan) साहब एक बड़ी सियासी मुसीबत में फंस चुके हैं। उन पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया गया है (Ban on Imran Khan) (Imran Khan Banned) (Imran Khan Disqualified)। ये बैन लगाया गया है पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन (Pakistan Election Commission) की ओर से, जिसके बाद वे अब अगले 5 साल तक किसी तरह का कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इतना ही नहीं तोशाखाना (Toshakhana) मामले में पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी की है। चुनाव आयोग की ओर से यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, जब उनकी ओर से पाकिस्तान में आजादी मार्च निकालने का एलान किया गया था। चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद इमरान खान चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर फायरिंग भी हुई है। उनके समर्थकों में इस बात को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है, ऐसे में वहां पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।

Imran Khan, Pakistan, Toshakhana, EC, Imran Khan Disqualified, imran khan toshakhana, Toshakhana Matter, Pakistan Election Commission, PTI, concealing assets, Corruption, Corruption charges, पाकिस्तान, इलेक्शन कमीशन, चुनाव आयोग, पीटीआई, इमरान खान, What is the Toshakhana case, पाकिस्तान चुनाव आयोग, तोशेखान, तोशाखाना, तोशेखान क्या है, तोशेखाना मामला क्या है, World News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ImranKhan #ImranKhanDisqualified #Toshakhana #Pakistan #PTI #PakistanElectionCommission
Recommended