2019 के लोकसभा चुनाव में दो बार सांसद रहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पराजित हो गईं थी। डिंपल की हार की समीक्षा करने के लिए लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक बुलाई थी। समीक्षा बैठक में सपा नेता एक-दूसरे पर ही हार का ठीकरा फोड़ने लगे। इस दौरान नौबत यहां तक आ गई की सपा नेता गाली-गलौज करते हुए एक दूसरे को मारने की धमकी तक देने लगे। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।