पूजा करते-करते गायब हुई महिला, घरवालों ने बताया चमत्कार

  • 5 years ago
राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला रहस्यमय तरीक़े से पूजा-पाठ करते-करते अचानक ग़ायब हो गई. महिला के गायब होने की इस घटना को उसके घरवालों ने चमत्कार बताया जिसके बाद महिला के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी. जिस कमरे से महिला गायब हुई, वहां राख और एक त्रिशूल मिला. इसके अलावा कमरे में भगवान की कुछ तस्वीरें, फूल और एक थाली में कुछ रुपये दिखाई दिए. यही नहीं जिस कमरे से महिला गायब हुई वहां लोगों ने पूजा पाठ शुरू कर दी. लोगों का मानना है कि महिला किसी देवी का अवतार थी.

Recommended