बेटी शाम से थी घर से गायब, बाग में मिली लाश, घरवालों ने नहर में फेंका

  • 6 years ago
Twenty years old young girl found hanged in Hardoi

हरदोई। यूपी में हरदोई के कोतवाली कछौना क्षेत्र के एक गांव मे एक 20 वर्षीय युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में बाग के एक पेड़ से लगे फंदे से झूलती मिली। शौच क्रिया को गये ग्रामीणों की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे परिजन शव को नजदीकी शारदा नहर में फेंककर भाग गए। शव को कासिमपुर इलाके में नहर में बरामद किया गया है।

देर रात क्षेत्र के गांव कलौली निवासी सियाराम की 20 वर्षीय बेटी गांव के किनारे बाग मे एक पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलती मिली। उक्त घटना के बारे मे ग्रामीणों की मानें तो सोमवार की शाम को सियाराम व घरवालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सियाराम ने पत्नी व बेटी को बुरी तरह मारा-पीटा।

इस बात से नाराज होकर बेटी शाम को ही घर से गायब हो गयी। सुबह जब ग्रामीणों ने बाग में उसे फांसी पर लटका देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने युवती को फांसी के फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दिये बिना गांव के किनारे से निकली शारदा नहर मे डालकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Recommended