VIDEO: राजकोट में चलती है ‘रोटी-बैंक’, भूखों के लिए यहां जमा करते हैं देशी घी वाली हजारों रोटियां

  • 5 years ago
‘Roti Bank’ To Provide Free Food To Poor And Underprivileged In Gujarat's Rajkot

राजकोट। आपने रुपयों के अलावा सोने—चांदी की बैंक तो देखी होंगी, मगर कभी रोटी बैंक भी देखी है? गुजरात में राजकोट के बोलबाला ट्रस्ट के परिसर में ऐसी एक बैंक चलती है, जिसमें भूखे लोगों के लिए रोटियां एकत्रित की जाती हैं। देशी घी वाली हजारों रोटी रोजाना एकत्रित की जाती हैं। फिर उन्हें गरीबों, राह में बैठे भिखारियों और झुग्गी-झोपड़ी वाले लोगों को खिलाया जाता है। चार साल से चल रहे इस 'बैंक' का उद्देश्य है— किसी को भूखा न सोना पड़े!
इन रोटियों को अस्पताल में भी ले जाया जाता है और मजदूरों में भी बांटी जाती हैं।

Recommended