4 years ago

बीकानेर की जनता ने कांग्रेस की पतंग काट दी है- अर्जुन राम मेघवाल-People of Bikaner have cut Congress's kite - Arjun Ram Meghwal

News18 Hindi
News18 Hindi
राजस्थान में मतदान के बाद आज प्रत्याशी रिलेक्स मूड में नजर आए और अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वासित भी दिखाई दिए. बीकानेर में बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने सुबह उठकर अखबार पड़ा और भगवान की पूजा अर्चना की, इसके बाद अर्जुन राम मेघवाल आज जमकर छत पर परिवार के साथ पतंगबाजी करते हुए नजर आए. आखातीज होने के कारण आज बीकानेर में जमकर पतंगबाजी का दौर भी रहता है. वहीं अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर की जनता ने कांग्रेस की पतंग काट दी है और प्रदेश में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.

Browse more videos

Browse more videos