मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाना भारत की बड़ी उपलब्धि- गुलाब चंद कटारिया-Gulab Chand Kataria says india's biggest achievement by declaring Masood Azhar as international terrorist

  • 5 years ago
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दौसा में प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे की सीट भी नहीं बचा पाएंगे. साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी यह सोचेगी कि मुख्यमंत्री 25 की 25 सीटें जीतने का दावा करने वाले अपने बेटे की सीट भी नहीं बचा पाए वे कांग्रेस क्या चलाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाना भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने जो सबूत यूएनओ में पेश किए उस की बदौलत चीन ने भी मसूद अजहर को आतंकी माना और उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया. प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश में वर्तमान में नरेंद्र मोदी की लहर है और जनता मोदी के नाम पर वोट दे रही है उन्होंने कहा कि बीजेपी ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भी यह मानते हैं कि देश के लिए सबसे सशक्त प्रधानमंत्री यदि कोई है तो वह नरेंद्र मोदी हैं.

Recommended