जालोर से कांग्रेस के रतन देवासी और बीजेपी के देवजी पटेल ने भरा नामांकन

  • 5 years ago
जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले भगत सिंह स्टेडियम से अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. इससे पूर्व भगत सिंह स्टेडियम में भाजपा की चुनावी सभा को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी व पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित किया. उसके बाद पटेल ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष एक बजकर तीस मिनट पर नामांकन दाखिल किया. देवजी पटेल के नामांकन के समय भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिह बालावत, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल साथ रहे. इससे पहले कांग्रेस के रतन देवासी ने जालोर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया था. नामांकन दाखिल करने से पूर्व रतन देवासी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद बारह बजकर तीस मिनट पर रिटर्निग अधिकारी को नामांकन दाखिल किया.

Recommended