स्वाधीनता संग्राम की एक घटना जुड़ी है कानपुर में एक सप्ताह होली मनाने की परंपरा

  • 5 years ago
one week holi celebration in kanpur


स्वाधीनता संग्राम की एक घटना जुड़ी है कानपुर में एक सप्ताह होली मनाने की परंपरा
कानपुर। पूरे देश में होली का त्योहार भले ही बीत गया हो, लेकिन कानपुर में तो रंगों की खुमारी अभी भी लोगों के सिर चढ़ी हुई है। यहां आज भी रंग खेले जा रहे हैं। क्रान्तिकारियों के इस शहर में एक सप्ताह तक होली मनाने की परंपरा स्वाधीनता संग्राम की एक घटना से जुड़ी हुई है। दरअसल, कानपुर में होली मेला अंग्रेजी हुकुमत की हार का प्रतीक है।

Recommended