असामाजिक तत्वों ने फैक्ट्री मालिक और महिला मजदूर से की मारपीट- Anti-social elements beaten factory owner in Pali

  • 5 years ago
पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के एक ब्लॉक की फैक्ट्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर फैक्ट्री मालिक ने कुछ असामाजिक तत्वों ने पैसे नहीं देने पर फैक्ट्री मालिक पर लाठी व सरिया से अंधाधुंध वार शुरू कर दिए. वहीं बीच बचाव में आई एक महिला पर भी उन्होंने लाठियां बरसा दी. मामले को लेकर महिला व फैक्ट्री मालिक पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिला ने बताया कि वह और उसके साथ कुछ मजदूर फैक्ट्री में सीमेंट ब्लॉक बनाने का कार्य कर रहे थे, तभी फैक्ट्री में चार-पांच लोग आए और पैसों की मांग करने लगे, जब फैक्ट्री मालिक ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने फैक्ट्री मालिक और वहां मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं बीच-बचाव में आई महिला मजदूरों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने वीडियो देखने के बाद तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं.

Recommended