कानपुर में जहरीली शराब पीने से दो दिनों में 3 लोगों की मौत

  • 5 years ago
कानपुर में जहरीली शराब का कहर लगातार जारी है. एक और व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले दो दिनों में तीन लोग जहरीली शराब से जान गंवा चुके हैं. वहीं दो लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है. घायल का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है. मामला घाटमपुर कोतवाली के भीतरगांव क्षेत्र में स्थित खदरी गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले 50 साल के भोला नाथ की मौत हो गयी है. बता दें कि शनिवार को घाटमपुर के सुखइयापुरवा में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. हालांकि पुलिस शराब में मिलावट कर उसे जहरीला बनाने वाले अपराधियों की गिरफ्तार नहीं कर पायी है.(श्याम तिवारी की रिपोर्ट)

Recommended