फर्रुखाबाद: शहीद जवानों के लिए कैंडिल मार्च के दौरान दो पक्षों में विवाद, चार घायल

  • 5 years ago
clash between two groups during Pulwama Attack Martyr Candle March

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए कैंडिल मार्च निकालने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि ये विवाद अचानक पटाखा फोड़ने को लेकर खड़ा हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई।

क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी भाजपा नेता अरविन्द उर्फ राजू गुप्ता का पुत्र प्रांशु गुप्ता अपने साथियों के साथ लाल दरवाजे से रेटगंज तक कैंडिल मार्च निकाल रहा था। आरोप है की इसी दौरान रेटगंज निवासी गोविंद पुत्र मुन्नू सक्सेना ने जुलूस के आगे पटाखा फोड़ दिया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। मारपीट, बवाल में राजू गुप्ता और उनके पुत्र प्रांशु गुप्ता, ईशान पुत्र जहीर खान और गोविंद बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं, दूसरी तरफ के गोविंद सक्सेना का आरोप है कि पटाखा जलाने के बाद जुलूस निकाल रहे लोगों ने गाली गलौच किया। इसके बाद उससे मारपीट शुरू कर दी।

Recommended