Pulwama हमले पर बोले Yogendra Yadav- अभी देश का साथ खड़े होने का समय | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
40 CRPF martyrs were killed in a terror attack on Thursday in Pulwama, After the attack, the whole country is in shock. Then there was the anger of the people on the martyrdom of the people. The people of the country strongly criticized Pakistan by telling the Modi government to take revenge from Pakistan.

रायबरेली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर योगेंद्र यादव ने पुलवामा में हुई घटना को लेकर देश के शाहिद जवानों को श्रद्धांजलि दी। एवं यह भी कहा कि इस पूरे मामले पर सभी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए और इस पूरे मामले पर राजनीतिक ना होकर देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े होकर पूरे देश के लोगों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाएं एवं लड़ाई लड़नी होगी तभी हम लोग अपने देश को सुरक्षित रख सकते है।

#Pulwama #CRPF #PublicOpinion #Varanasi

Recommended