Pulwama हमला : शहीद जवान Pankaj Tripathi तीन दिन पहले ही लौटे थे Duty पर | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Pulwama Attack : The martyr Pankaj Tripathi had returned three days back on duty, n the biggest suicide attack in Jammu and Kashmir, 42 CRPF personnel were martyred and more than 40 were injured. On the Jammu-Srinagar National Highway at 3 PM, the assailant hit the bus of CRPF convoy in an explosive-laden car. The blast was so fierce that the bus was scared. After this, the ambush fighter also fired indiscriminately. The responsibility of the attack was taken by Jaish-e-Mohammed.


पुलवामा हमले में शहीद जवान पंकज त्रिपाठी तीन दिन पहले ही लौटे थे ड्यूटी पर | जम्मू-कश्मीर में हुए अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं। जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अपराह्न सवा तीन बजे हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

#PulwamaAttack #PankajTripathi #Martyr #JammuKAshmir

Recommended