मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनें

  • 5 years ago
mulayam singh yadav-said he wished to see narendra-modi-as-pm-again

नई दिल्ली। संसद सत्र के आखिरी दिन समाजवादी नेता और पूर्व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद सारी पार्टियों में चर्चा का विषय बन रहा। वरिष्ठ होने के नाते मुलायम सिंह यादव के सदन में पहले बोलने का मौका दिया गया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया। मुलायम सिंह ने नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री जी आप फिर प्रधानमंत्री बनें। जिसके बाद सदन में सत्ता पक्ष के सांसदों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। लेकिन हमेशा की तरह उनका पूरा भाषण सबको समझ नहीं आया। अगर आप भी उनका भाषण पूरी तरह ना समझ पाए हों तो हम उनके भाषण का ज्यों का त्यों शब्दों में पेश कर रहे हैं जिसे आप पढ़कर समझ सकते हैं।

मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा फिर जीत जाएं। मैं ये भी चाहता हूं, हम लोग तो बहुमत से नहीं आ सकते हैं, प्रधानमंत्री जी आप फिर बनें प्रधानमंत्री। हम चाहते हैं जितने सदन में बैठे हैं सब स्वस्थ रहें, सब मिलकर फिर सदन चलाएं। मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं,प्रधानमंत्री जी आपने भी सबसे मिलजुल करके और सबका काम किया है। ये सही है कि हम जब-जब मिले, किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक़्त आर्डर किया। मैं आपका यहां पर आदर करता हूं, सम्मान करता हूं, कि प्रधानमंत्री जी ने सबको साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया। मैं चाहता हूं, मेरी कामना है कि सदन के जितने माननीय सदस्य हैं दोबारा फिर से जीत जाएं, मेरी ये भी कामना है कि आप फिर से प्रधानमंत्री बनें।

Recommended