षोडस संस्कार- १६ संस्कार | अर्था । आध्यात्मिक विचार

  • 5 years ago
क्या आप जानते है हर एक हिन्दू के जीवन में कुछ संस्कार होते है जिसे उसे निभाने होते है। गृह्यसूत्र में १२ - १८ संस्कार दिए गए है लेकिन इसमें से १६ संस्कार षोडस संस्कार के नाम से जाने जाते है और हर हिन्दू के जीवन में इनका महत्वपूर्ण स्थान है। इस वीडियो में हम आपको इन १६ संस्कारो की जानकारी देने जा रहे है

Don't forget to Share, Like & Comment on this video

Subscribe Our Channel Artha : https://goo.gl/22PtcY

१ गर्भाधान संस्कार सबसे पहला संस्कार है और यह संस्कार माता पिता के पूर्व समापन से जुड़ा है इस संस्कार से उनको समीप आने से पहले शुद्ध किया जाता है

२ पुंसवन संस्कार गर्भवती माँ बनने के लिए और सीमन्तोनयन संस्कार गर्भवती माँ की सुरक्षा के लिए किया जाता है। कई बार ये दोनों संस्कार एक साथ मनाए जाते है

३ जातकर्म बच्चे के जन्म के समय किया जाने वाला संस्कार है, जिसमें नवजात शिशु के शुद्धिकरण के लिए अनुष्ठान किया जाता है

४ बच्चे के जन्म के पश्चात ग्यारहवें दिन, नामकरण समारोह किया जाता है जिसमें शिशु को नाम दिया जाता है

५ निष्क्रमण संस्कार में शिशु को घर की सिमा से बाहर लेकर जाना होता है यह शिशु की पहली यात्रा कहलाती है

६ अन्नप्राशन संस्कार इसे तब मनाया जाता है जब शिशु पहली बार घर में पका हुआ खाना खाता है

७ चूडाकर्म संस्कार जिसे आमतौर से मुंडन के नाम से जाना जाता है, एक पवित्र प्रथा है जिसमे सिर के बालो को काटना समाविष्ट है

८ कर्णवेध संस्कार में माता पिता अपने बच्चे के कान में छेद करवाते है और पारंपारिक रूप से यह लड़का और लड़की दोनों के साथ किया जाता है

९ अक्षर-अभ्यासम या विद्या-आरंभ दो धार्मिक कार्य हैं जो संस्कृत वर्णक्रम और वैदिक शिक्षा की शुरुआत से संबंधित हैं

१० उपनयन या जनेऊ एक परंपरा है जहां बच्चे को गुरु द्वारा हिंदू देवताओं और शास्त्रों के साथ समर्पित किया जाता है

११ केशान्त यह तेरहवा संस्कार है जिसमें विद्यार्थी स्थिति में लडके की पहली बार दाढ़ी निकाली जाती है

१२ ऋतुशुद्धि जिसे ऋतु कला संस्कार के नाम से भी जाना जाता है, जो लड़कियों के पहले मासिक धर्म से जुड़ा है

१३ छात्र के ब्रह्मचर्य काल की पूर्ति पर समावर्त्तन संस्कार किया जाता है और इसे गुरुकुल से पदवी पाने के बराबर माना जाता है

१४ 'विवाह' एक पवित्र संस्कार है जहां व्यक्ति शादी कर लेता है और अंत्येष्?

Recommended