देखें CBI vs Mamata Banerjee मामले में सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

  • 5 years ago
Supreme Court CBI Plea Hearing: राजीव कुमार के पक्ष में ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद राजीव कुमार के पक्ष में बयान दिया. उन्होंने कहा, 'राजीव कुमार ने कभी भी सहयोग से मना नहीं किया. राजीव कुमार ने कहा था कि वो सभी की मौजूदगी में मिलना चाहते थे. यदि किसी बात पर सफाई चाहिए तो आकर बैठें बात करें. लेकिन उन्होंने क्या किया? वो राजीव कुमार को गिरफ्तार करना चाहते थे. एक सीक्रेट ऑपरेशन में वो रविवार को उनके घर बिना किसी नोटिस के पहुंच गए. कोर्ट ने कहा है कोई गिरफ्तारी नहीं. हम बेहद आभारी हैं. इससे आधिकारियों का मनोबल मजबूत होगा.'

West Bengal CM Mamata Banerjee: But what they started doing? They wanted to arrest him. They went to his house, on a secret operation, on Sunday, without any notice. That court said ‘no arrest’. We are so obliged. It will strengthen the morale of the officers.

Recommended