इटावा। इटावा में वर्ष 2009 में बसपा शासनकाल में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच पूरी होने के बाद आईओडब्ल्यू आर्थिक अपराध शाखा ने 154 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा सिंह और बीएसए समेत 14 सहायक बीएसए और स्कूल प्रबंधकों को नामजद किया गया है। ईओडब्ल्यू की इस कार्यवाही से शिक्षा विभाग और शिक्षा माफियाओ में हडकंप मच गया है। वर्ष 2009 में निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने छात्रों को मिलने वाले 14 करोड़ 61 लाख रुपये के वजीफे का गबन किया था।