नस्लभेदी टिप्पणी पर आग बबूला शोएब अख्तर हुए

  • 5 years ago
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद द्वारा दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेलकुवायो पर नस्लीय टिप्पणी की गई। जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है और उनके इस बर्ताव को लेकर क्रिकेटर और फैंस उनकी काफी निंदा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान ने बीच मैदान पर जो कमेंट किया वो काफी निराशाजनक है। शोएब ने शरफराज को अपने इस बर्ताव के लिए फैंस से माफी मांगने की सलाह दी है और आगे से ऐसा करने से पहले 10 बार सोचने को कहा।

Recommended